कोलकाता: कुछ लोग समुद्र के बीच तो कुछ हजारों फीट ऊपर आकाश में शादियां रचा कर नयी परंपरा की शुरुआत कर रहे हैं. पर इस मामले में भी हमारा शहर कोलकाता सबसे आगे है. जहां अब ऐतिहासिक परिवहन परिसेवा ट्राम में शादी का मजा उठाने का मौका मिल रहा है. भले ही यह खबर हैरत वाली हो, पर यह सच्चई है कि अब ट्राम में शादी की शहनाई बजने लगी है. पिछले महीने ही गणोश टॉकीज से एक बारात श्याम बाजार तक गयी थी. मजे की बात यह है कि ट्राम से बारात ले जाने के शौकीन परिवार का संबंध कोलकाता से नहीं, बल्कि देश की राजधानी दिल्ली से था. कोलकाता ट्रामवेज कॉरपोरेशन के चेयरमैन शांतिलाल जैन के अनुसार दिल्ली का एक सिख परिवार केवल ट्राम के द्वारा बारात निकालने के लिए ही कोलकाता में शादी करने आया था. श्री जैन को उम्मीद है कि जल्द ही ट्राम में अग्नि के फेरे भी लगने शुरू हो जायेंगे.
वैसे इन दिनों ट्राम में बर्थ डे पार्टी की तो धूम मची हुई है. विशेष रूप से शनिवार एवं रविवार को तो बर्थ डे पार्टी के लिए बुकिंग हाउसफूल हो जाती है. श्री जैन का कहना है कि दिन भर चलने के बाद एक ट्राम से मुश्किल से एकाध हजार रुपये की कमाई होती है, पर सालगिरह की पार्टी के लिए दो घंटे में पांच हजार रुपये सीटीसी की जेब में पहुंच जाते हैं. सीटीसी द्वारा शुरू किया गया एसी ट्राम भी लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है. विशेष रूप से विदेशी पर्यटक इसे काफी पसंद कर रहे हैं. अधिक किराया होने के बावजूद लोगों में एसी ट्राम की बढ़ती मांग को देखते हुए सीटीसी जल्द ही कुछ और एसी ट्राम पटरी पर उतारने जा रहा है. लोगों के बदलते हुए पंसद को देखते हुए सीटीसी अब बैंक्वेट ट्राम शुरू करने जा रहा है.
दो डिब्बे की इस ट्राम की एक बॉगी में कांफ्रेस, बैठक इत्यादि की व्यवस्था होगी. वहीं दूसरे डिब्बे में खाने-पीने की व्यवस्था होगी. लोगों की सुविधा के लिए उसमें एक बाथरूम भी बनाया जायेगा. श्री जैन ने बताया कि उद्योग व व्यवसाय के जगत में नयी पीढ़ी बड़ी तेजी से आ रही है. नयी नस्ल की सोच भी नयी होती है. नयी अर्थव्यवस्था का मंत्र कम खर्च में बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराना है. बैंक्वेट ट्राम इस नये मंत्र पर पूरी तरह खरा उतरेगा. किसी बड़े होटल अथवा बैंक्वेट हॉल मं कांफ्रेस आयोजित करने पर लाखों रुपये का खर्च होता है. पर बैंक्वेट ट्राम इस खर्च को कई गुणा कम कर देगा. साथ ही चलते हुए ट्राम में बैठक करना एक नया आनंद भी देगा. सीटीसी के नोनापुकूर ट्राम डिपो में इस बैंक्वेट ट्राम की तैयारी का काम तेजी से चल रहा है. अप्रैल 2014 तक इस एयरकंडीशन्ड बैंक्वेट ट्राम के शहर की सड़कों पर दौड़ने की पूरी संभावना है.