इस दिन कुणाल घोष को बैंकशॉल कोर्ट में पेश किया गया, जहां राज्य सरकार की नयी नीति को लेकर उनसे सवाल पूछे गये. लेकिन वे जब तक इसका जवाब देते इसके पहले उन्हें पुलिस वैन से कोर्ट लॉकअप में भेज दिया गया था. अलीपुर के प्रेसिडेंसी जेल में कुणाल घोष ने नींद की गोलियां खाकर जान देने की कोशिश की थी. उसके बाद उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में ले जाया गया था.
जहां इलाज के बाद वे स्वस्थ हो गये. इस घटना में हेस्टिंग्स थाने की पुलिस ने जान देने की कोशिश के आरोप में उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की थी. मंगलवार को इस मामले की सुनवाई हुई.