बस संगठनों ने की बैठक, न्यूनतम किराया सात रुपये करने की मांग
कोलकाता : राज्य के बस मालिकों ने किराया बढ़ाने की मांग को लेकर फिर हड़ताल करने की धमकी दी है. शनिवार को बस मालिकों की विभिन्न यूनियनों की बैठक हुई, जिसमें सात या आठ अगस्त को बसें बंद रखने का फैसला किया गया है.
बस यूनियन के सदस्य सोमवार को राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्र से मिल कर किराया बढ़ाने की मांग करेंगे.
इस संबंध में ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट के महासचिव साधन दास ने कहा कि जिस प्रकार से डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, वैसी स्थिति में बस का किराया बढ़ाना जरूरी हो गया है. बस मालिक संगठनों ने सात रुपये न्यूनतम किराया करने की मांग की है. हालांकि इस संबंध में राज्य के परिवहन मंत्री ने शनिवार को ही साफ कर दिया कि फिलहाल बस किराये में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की जा सकती है.