शालीमार रेलवे साइंडिग पर आयोजित कार्यक्रम में उमड़ी भक्तों की अपार भीड़ ने आयोजन को माता रानी के मेले का एक रूप दे दिया. भक्तों ने पहाड़ों में बहते झरनों के बीच विराजमान माता अष्टभुजी के दर्शन किये तो ऊंचे पहाड़ों की चढ़ाईयां चढ़ कर माता वैष्णो देवी के दर्शन भी किये.
भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता व गायक पवन सिंह (बिहार) ने कार्यक्रम के दूसरे दिन माता रानी के भजनों से खूब शमां बांधा. पवन सिंह के भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे. भोजपुरी फिल्मों के हास्य अभिनेता आनंद मोहन ने भी दरबार में भजनों से हाजिरी लगाई. उन्होंने अपनी फिल्मों के अपने चर्चित हमार बुढ़िया.. सुनाकर श्रोताओं का उत्साह तालियों के जरिये पाया. इलाहाबाद की जूली सिंह(इलाहाबाद), सीवान की आर्य नंदिनी (नहला पे दहला फेम), बक्सर के आकाश मिश्र (नहले पे दहला फेम), इलाहाबाद की कृतिका लाडो, बनारस के राकेश पांडेय और कोलकाता के बबलू मेहरा, सोनू ने भी भाव भरे भजनों को सुनाकर भक्तों का दिल जीता. पूर्णिमा यादव का नृत्य आई मैया हमरे द्वार.. सबने खूब पसंद किया. जयश्री आयन ग्रुप के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई नृत्य नाटिकाएं बी प्रभावी रही.महाराष्ट्र के गणोश उत्सव के तर्ज पर भगवान गणोश का आहवान के साथ महाकाली के परमभक्त स्वामी रामकृष्ण परमहंस पर आधरित नृत्य नाटिकाएं खासकर लोगों को पसंद आई. युवा नेता राजेश सिन्हा, उमेश राय, पूर्व पार्षद संजय सिंह सहित अनेकों गणमान्य व्यक्तियों ने दरबार में उपस्थिति दर्ज करायी. कार्यक्रम के समापन में भक्तों ने जमकर अबीर गुलाल की होली भी खेली.
संस्था के अध्यक्ष कल्पनाथ राय, उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह व महामंत्री वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि संस्था माता के जागरण के अलावा सामाजिक सेवाओं के माध्यम से भी पूरे सालों भर सक्रिय रहती है. कोषाध्यक्ष नवल किशोर सिंह, प्रदीप सिंह, भगवान सिंह व व्यवस्थापक मनोज सिंह, अनिल सिंह, लोहा सिंह, संजय मेहरा ने बताया कि संस्था के चार दिवसीय आयोजन के तीसरे दिन भव्य शोभायात्र निकाली गयी, जिसमें काफी तादाद में भक्तों ने हिस्सा लिया. आयोजन को लेकर शालीमार के अलावा कोलकाता, हावड़ा के लोगों में काफी उत्साह देखा गया. अध्यक्ष कल्पनाथ राय व महामंत्री वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि कल मंगलवार को आयोजन स्थल पर ही विशाल भंडारे का आयोजन है.