-बनगांव से ममता बाला ठाकुर की उम्मीदवार रद्द करने की मांग कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने आरोप लगाया है कि उपचुनाव के लिए बनगांव लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्र्रेस की उम्मीदवार ममता बाला ठाकुर ने अपने नामांकन पत्र में तो तथ्य दिये हैं, वे गलत हैं. श्री सिन्हा ने बताया कि ममता बाला ठाकुर के नामांकन पत्र के अनुसार उन्होंने महाराष्ट्र के चंद्रपुर नगरपालिका के देशबंधु चित्तरंजन दास बंगाली अपर प्राइमरी स्कूल से वर्ष 1980-81 में आठवीं पास की हैं. हालांकि उक्त नगरपालिका से प्राप्त तथ्यों के अनुसार यह पाया गया है कि वर्ष 1980-81 में वह स्कूल केवल सातवीं तक ही था. श्री सिन्हा ने बताया कि इस बाबत रविवार को वह राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात कर उन्हें उस चिट्ठी की प्रति सौंपते हुए तृणमूल उम्मीदवर का नामांकन रद्द करने की मांग करेंगे. राहुल सिन्हा ने कहा कि हाइकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट में कहा गया है कि अगर उम्मीदवार अपने नामांकन में गलत व फरजी जानकारी देता है तो न सिर्फ उसका नामांकन खारिज किया जाता सकता है बल्कि उसके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है. इस संबंध श्री सिन्हा ने कहा कि वह मुख्य चुनाव आयोग सहित केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, राजनाथ सिंह, प्रदेश भाजपा प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह को भी पत्र लिखेंगे.
Advertisement
तृणमूल उम्मीदवार का नामांकन फरजी : भाजपा
-बनगांव से ममता बाला ठाकुर की उम्मीदवार रद्द करने की मांग कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने आरोप लगाया है कि उपचुनाव के लिए बनगांव लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्र्रेस की उम्मीदवार ममता बाला ठाकुर ने अपने नामांकन पत्र में तो तथ्य दिये हैं, वे गलत हैं. श्री सिन्हा ने बताया कि ममता बाला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement