Advertisement
क्षमता से कम स्तर पर नहीं चलेगी एचपीएल
कोलकाता : हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एचपीएल) अब भविष्य में क्षमता से कम स्तर पर परिचालन नहीं करेगी. सात महीने बंद रहने के बाद कंपनी ने हाल ही में परिचालन शुरू करने से पहले की गतिविधियां शुरू की हैं. कंपनी के बड़े शेयरधारकों में से एक टीसीजी के एक सूत्र ने बताया कि हम मुख्य संयंत्र […]
कोलकाता : हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एचपीएल) अब भविष्य में क्षमता से कम स्तर पर परिचालन नहीं करेगी. सात महीने बंद रहने के बाद कंपनी ने हाल ही में परिचालन शुरू करने से पहले की गतिविधियां शुरू की हैं. कंपनी के बड़े शेयरधारकों में से एक टीसीजी के एक सूत्र ने बताया कि हम मुख्य संयंत्र को क्षमता से कम स्तर पर चला कर हर दिन नुकसान नहीं उठाना चाहते हैं.
कारखाने का परिचालन अनुकूलतम स्तर पर किया जायेगा. शुरू में संयंत्र प्रबंधन ने निजी उपयोगवाले बिजली संयंत्र को चालू किया व उसके बाद परीक्षण के तौर पर मुख्य (नाफ्था क्रैकर) संयंत्र शुरू किया है. एचपीएल नाफ्था आधारित पेट्रोरसायन परिसर है. संयंत्र बंद होने के समय यह 50 प्रतिशत से कम क्षमता पर काम कर रहा था. कारखाने में तकनीकी खामी आने के साथ नाफ्था खरीदने के लिए कार्यशील पूंजी की कमी की समस्या से इसे बंद कर दिया गया था. संयंत्र की क्षमता 124 किलो टन प्रतिदिन है. सूत्र ने कहा कि चूंकि संयंत्र सात महीने से बंद था, इसीलिए प्रणाली का दैनिक आधार पर पूरा परीक्षण किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement