Advertisement
अपने अकाउंट में मंगवायी दूसरे की टीडीएस राशि
कोलकाता: नाम और जन्मतिथि एक होने का गलत फायदा उठा कर धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने युवक को दबोचा है. आरोप है कि उसने हमनाम दूसरे युवक की आयकर जमा से मिली रिटर्न राशि को अपने अकाउंट में मंगवा लिया. इसकी जानकारी जब असली युवक को मिली तो उसने साइबर थाने में शिकायत दर्ज […]
कोलकाता: नाम और जन्मतिथि एक होने का गलत फायदा उठा कर धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने युवक को दबोचा है. आरोप है कि उसने हमनाम दूसरे युवक की आयकर जमा से मिली रिटर्न राशि को अपने अकाउंट में मंगवा लिया. इसकी जानकारी जब असली युवक को मिली तो उसने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी. गिरफ्तार आरोपी और शिकायतकर्ता दोनों का नाम कौशिक दास है. दोनों की जन्मतिथि 18 सितंबर 1982 है.
बांसद्रोनी निवासी कौशिक दास ने शिकायत में पुलिस को बताया कि वह एक गैर सरकारी कंपनी में काम करता है. दिसंबर में वह आयकर जमा देने आयकर भवन गया तो उसे उसके आयकर पहले से जमा हो जाने की जानकारी मिली. आयकर जमा करने के बाद रिटर्न के रूप में मिलनेवाले 19 हजार 610 रुपये भी उसके अकाउंट में भेज दिये जाने का पता चला.
जांच में पुलिस उस बैंक अकाउंट के मालिक तक पहुंची तो उसका भी नाम कौशिक दास होने का पता चला. इसके बाद उत्तर कोलकाता से दूसरे कौशिक दास को गिरफ्तार किया गया. उसने बताया कि इंटरनेट में खुद के पैनकार्ड की जानकारी भरने के दौरान उसे उसी के नाम व उम्र का एक अन्य व्यक्ति के होने का पता चला. उसके आयकर को भरने पर 19 हजार 610 रुपये मिलनेवाले थे. तुरंत उसने अपने हमनाम का आयकर भर कर उसके रिटर्न को अपने अकाउंट में मंगवा लिया. इस जानकारी के बाद उसे गिरफ्तार कर बुधवार को अदालत में पेश किया गया, जहां सुनवाई के दौरान बैंकशाल कोर्ट ने उसे तीन फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement