पथावरोध सुबह 11 बजे शुरू हुआ और लगभग एक घंटे तक चला. कांग्रेस ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने व महिलाओं पर अत्याचार करनेवालों को कड़ी सजा देने की मांग की है. पिछले दिनों पारूई में एक महिला के साथ पुलिस द्वारा किये गये अमानवीय व्यवहार के खिलाफ कांग्रेस ने राज्य भर में पथावरोध आंदोलन का एलान किया था.
Advertisement
राज्यभर में कांग्रेस का पथावरोध
कोलकाता: राज्य में बढ़ती महिला उत्पीड़न की घटनाओं के खिलाफ मंगलवार को कांग्रेस ने राज्य भर में पथावरोध आंदोलन किया. महानगर के हाजरा मोड़ पर दक्षिण कोलकाता जिला कांग्रेस अध्यक्ष माला राय व मानिकतला मोड़ पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव अमिताभ चक्रवर्ती, सचिव इसलाम खान, पार्षद प्रकाश उपाध्याय, सुमन पाल आदि के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस […]
कोलकाता: राज्य में बढ़ती महिला उत्पीड़न की घटनाओं के खिलाफ मंगलवार को कांग्रेस ने राज्य भर में पथावरोध आंदोलन किया. महानगर के हाजरा मोड़ पर दक्षिण कोलकाता जिला कांग्रेस अध्यक्ष माला राय व मानिकतला मोड़ पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव अमिताभ चक्रवर्ती, सचिव इसलाम खान, पार्षद प्रकाश उपाध्याय, सुमन पाल आदि के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पथावरोध किया. पार्क सर्कस सेवन प्वाइंट चौराहे पर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पथावरोध किया.
रेल अवरोध
जिला कांग्रेस की ओर से मंगलवार को उत्तर 24 परगना जिले के दमदम कैंटोंमेंट, श्यामनगर, बिराटी और न्यूबैरकपुर में रेल अवरोध किया गया. दमदम कैंटोंमेंट स्टेशन पर यह अवरोध दोपहर 12 बजे से एक बजे तक चला. रेल अवरोध का नेतृत्व उत्तर 24 परगना जिला अध्यक्ष तापस मजुमदार ने किया. मौके पर इंटक नेता प्रमोद मिश्र सहित कांग्रेस नेता मौजूद थे. इस संबंध में कांग्रेस नेता तापस मजुमदार ने बताया कि राज्य में महिलाओं पर लगातार हिंसा बढ़ रही है. बाद में रेल पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर हस्तक्षेप कर अवरोध हटाया. इसके साथ ही बेलघरिया और सोदपुर में सड़क अवरोध किया गया.
हुगली में चक्का जाम
हुगली. चंदननगर के ज्योति मोड़ व भद्रेश्वर के बाबू बाजार में कांग्रेस समर्थकों ने पथावरोध किया, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी. इस प्रदर्शन में मानस मुखर्जी, समर मौलिक, प्रवीर साहा, ओम प्रकाश चौधरी, रतन गोलदार, सुरेंद्र प्रताप सिंह सहित कई शामिल थे.
बंगवासी मोड़ पर कांग्रेस का पथावरोध
हावड़ा. सांसद व प्रदेश अध्यक्ष अधीर चौधरी के राज्यव्यापी आंदोलन के आह्वान पर हावड़ा लोकसभा युवा कांग्रेस के बैनर तले बंगवासी मोड़ पर पथावरोध किया गया. प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संदीप जायसवाल, मनोज पांडे, रंजीत चौबे, आनंद सिंह सहित कांग्रेस के कई कार्यकर्ता शामिल थे. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद अवरोध खत्म हुआ.
कल्याणी में भी रास्ता जाम
कल्याणी. मंगलवार दोपहर शहर के गांधी मोड़ पर टाउन कांग्रेस के समर्थकों ने राज्य में फैली अराजकता, नारी तस्करी व पुलिसिया जुल्म के खिलाफ रास्ता जाम किया. बाद में बीजपुर की पुलिस दो बसों में भर कर उन्हें गिरफ्तार कर थाने ले गयी. फिर वहां उन्हें छोड़ दिया गया. कांग्रेसियों का नेतृत्व अशोक दास कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement