हावड़ा : बिहार के दरभंगा स्टेशन से लापता किशोरी लगभग एक महीने बाद हावड़ा में मिली. किशोरी का नाम रिंकी (15) है. गुरुवार रात उसे डाउन पांसकुड़ा लोकल में अकेली देख कर डय़ूटी पर तैनात आरपीएफ के जवानों ने उसे अपनी हिफाजत में ले लिया.
पूछताछ में किशोरी ने बताया कि वह एक महीना पहले अपने परिवार के साथ दरभंगा से गाजियाबाद जाने के लिए दरभंगा स्टेशन पर खड़ी थी. स्टेशन से वह अपने परिवार से बिछड़ गयी. वह पांसकुड़ा लोकल में बैठी थी.
ट्रेन में भीड़ कम होने की वजह से कुछ युवक उसे छेड़ रहे थे. उसी डिब्बे में आरपीएफ के दो जवान तैनात थे. आरपीएफ के जवानों को देखते ही मनचले आंदुल स्टेशन पर ट्रेन से उतर गये. आरपीएफ के जवानों ने किशोरी को अपना हिफाजत में लेकर सांतरागाछी आरपीएफ बैरक लाया. पीड़िता ने बताया कि उसके पिता दिल्ली एयरपोर्ट पर माली हैं.
वह अपने पिता के साथ गाजियाबाद में रहती है. उसका पुस्तैनी घर बिहार के दरभंगा में है. वह परिवार के साथ दरभंगा आयी थी. यहां से वह गाजियाबाद लौट रही थी. स्टेशन से ही वह परिवार से बिछड़ गयी थी. सांतरागाछी आरपीएफ किशोरी के परिवार से संपर्क करने की कोशिश कर रही है.