17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांचरापाड़ा डकैतीकांड का परदाफाश, महिला सहयोगी गिरफ्तार

कोलकाता: कांचरापाड़ा डकैतीकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है. उससे मिली जानकारी के बाद बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट ने इस कांड में यूपी के डकैतों का हाथ होने का दावा किया है. पुलिस का कहना है कि यूपी का एक गिरोह कोलकाता व […]

कोलकाता: कांचरापाड़ा डकैतीकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है. उससे मिली जानकारी के बाद बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट ने इस कांड में यूपी के डकैतों का हाथ होने का दावा किया है. पुलिस का कहना है कि यूपी का एक गिरोह कोलकाता व आसपास लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहा है.

तीन दिसंबर को कांचरापाड़ा के आरती ज्वेलर्स में उसी गिरोह ने डाका डाला था. डकैत यूपी से आकर यहां साइकिल से शॉल बेचते हैं. इसके बाद लूटपाट की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. वे कोलकाता व आसपास किराये पर घर लेते हैं और वारदात के बाद घर छोड़ कर फरार हो जाते हैं.

पुलिस ने शुक्रवार रात नदिया जिले के चाकदा से पूर्णिमा दास को गिरफ्तार किया. उसके घर से पुलिस ने लूट के जेवर, छह पिस्तौल और 40 कारतूस बरामद किया है. इसके साथ ही उसके घर से दीवार व आलमारी तोड़ने और कटाने के उपकरण बरामद किये गये हैं. पुलिस जल्द ही कुछ और लोगों को दबोच सकती है.
डकैतों को सुराग देती थी महिला
बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी डीडी अजय ठाकुर ने बताया कि पूछताछ के बाद पता चला है कि उक्त महिला डकैतों के लिए खाना बनाती थी. अपराध करने में उनका विभिन्न प्रकार से सहयोग करती थी. इसके साथ ही डकैतों को विभिन्न प्रकार के सुराग देती थी. उसे शनिवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे सात दिनों तक पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया. पुलिस हिरासत में उससे डकैती कांड में यूपी के सक्रिय डकैतों के बारे में पूछताछ की जा रही है. डीसी डीडी श्री ठाकुर ने बताया कि यह गिरोह इसके पहले भी कई चोरी और डकैती की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. गौरतलब है कि तीन दिसंबर की रात अपराधियों ने चार लोगों को बांध कर जेवर दुकान में लूटपाट की थी. डकैत जेवर दुकान से काफी गहने और नकद रुपये लूट कर फरार हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें