Advertisement
तपन दत्त हत्याकांड में पुलिस की भूमिका पर अदालत ने सवाल उठाया
कोलकाता : हावड़ा के तपन दत्त हत्याकांड पर कलकत्ता हाइकोर्ट में न्यायाधीश दीपंकर दत्त की अदालत ने पुलिस-प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाया है. तपन दत्त की पत्नी प्रतिमा दत्त की ओर से हत्याकांड की सीबीआइ जांच कराने की मांग पर हाइकोर्ट में याचिका दायर की गयी है. उसी मामले की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश […]
कोलकाता : हावड़ा के तपन दत्त हत्याकांड पर कलकत्ता हाइकोर्ट में न्यायाधीश दीपंकर दत्त की अदालत ने पुलिस-प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाया है. तपन दत्त की पत्नी प्रतिमा दत्त की ओर से हत्याकांड की सीबीआइ जांच कराने की मांग पर हाइकोर्ट में याचिका दायर की गयी है.
उसी मामले की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश दीपंकर दत्त ने कहा कि एक नागरिक की हत्या हुई लेकिन हत्यारे को पुलिस पकड़ नहीं सकी. निचली अदालत में आरोपियों को बेकसूर बता दिया गया. इस मामले में हाइकोर्ट सीबीआइ जांच का आदेश क्यों न दे. मामले की अगली सुनवाई मंगलवार को होगी.
उस दिन सरकारी वकील को अदालत में पोस्टमार्टम रिपोर्ट जमा करनी होगी, साथ ही मामले में पुलिस जांच के संबंध में भी विस्तार से बताना होगा. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2010 के छह मई को बाली रेलवे स्टेशन के करीब तृणमूल नेता तपन दत्त की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. तपन दत्त जला भूमि बचाओ कमेटी से जुड़े थे और इस संबंध में आंदोलन भी कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement