कोलकाता: महानगर के बड़ाबाजार में शुक्रवार को एक बदमाश ने दिनदहाड़े घर में घुस कर अकेली वृद्धा पर जानलेवा हमला किया और लाखों के गहने लेकर फरार हो गया. घटना बड़ाबाजार के पोस्ता थाना क्षेत्र के आड़ी बांसतला इलाके में शुक्रवार सुबह को हुई. हमले में गंभीर रूप से जख्मी गायत्री देवी नोपानी (70) को अस्पताल में भरती कराया गया है. उनके घर के पास स्थित दुकान में काम करनेवाली एक युवती ने बताया कि सुबह 10 बजे जब वह दुकान पहुंची, तो पड़ोस के घर में गायत्री को जख्मी हालत में फर्श पर पड़ा देखा. उनके मुंह से खून निकल रहा था.
इसकी सूचना पोस्ता थाने के अधिकारियों को दी गयी. प्राथमिक पूछताछ में गायत्री ने पुलिस को बताया कि सुबह 10 बजे के करीब उनके घर एक व्यक्ति (40) आया. वह उनके घर में काम करनेवाले नौकर शंकर को ढूंढ़ रहा था. उस समय गायत्री को घर में अकेला पाकर वह जबरन घर के अंदर घुस गया.
गायत्री का आरोप है कि बदमाश ने उसका गला दबाया फिर उसके हाथों की चूड़ियां, गले से सोने की चेन, नाक की नथ और बिस्तर पर रखे उनके पर्स से साढ़े तीन हजार रुपये लेकर भाग निकला. काफी देर तक गर्दन और मुंह दबाने के कारण गायत्री देवी बेहोश होकर फर्श पर गिर पड़ीं.
नौकर हिरासत में
पोस्ता थाने की पुलिस घर के नौकर शंकर को प्राथमिक पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. बदमाश के विवरण के आधार पर उसकी पहचान कैलाश के रूप में की गयी है. कैलाश भी स्थानीय इलाके के एक घर में नौकर है. लेकिन उसका पता नहीं चल सका है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.