उल्लेखनीय है कि यादवपुर के छात्र कुलपति अभिजीत चक्रवर्ती के इस्तीफे की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. छात्रों ने कुलपति के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार की रात 10 बजे से अनशन शुरू किया है. आज भी अनशन जारी रहा. विश्वविद्यालय के अरविंद भवन के सामने छात्रों का अनशन चल रहा है.
उल्लेखनीय है कि राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने नौ जनवरी को छात्र सहित अन्य संगठनों के साथ बैठक बुलायी है,लेकिन छात्र आंदोलन से पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हैं. यादवपुर के अनशनरत छात्रों ने घोषणा की कि शुक्रवार को सुबह 11 बजे उन लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल विकास भवन में शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी से मुलाकात करेगा, लेकिन उन लोगों ने शर्त रखी कि बातचीत की विषय वस्तु में कुलपति के इस्तीफे को भी शामिल किया जाये. छात्रों का कहना है कि यदि बातचीत की विषय वस्तु में कुलपति के इस्तीफे को शामिल नहीं किया गया, तो वे लोग बैठक का बहिष्कार करेंगे. दूसरी ओर, शुक्रवार को ही शिक्षा मंत्री जूटा के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे.