कोलकाता: मेयर शोभन चटर्जी ने केंद्र सरकार पर महानगर के विकास में अड़ंगा लगाने का आरोप लगाया है. 79 नंबर वार्ड के तहत भूकैलाश इलाके में एक कंपैक्टर स्टेशन का उदघाटन करने पहुंचे श्री चटर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्र की वर्तमान सरकार ने जेएनएनयूआरएम परियोजनाओं के लिए फंड देना बंद कर दिया है, जबकि जेएनएनयूआरएम केंद्र की ही परियोजना है और केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद ही तमाम परियोजनाओं को शुरू किया गया था.
सरकार बदलने से परियोजनाएं नहीं बदलती हैं. हम लोगों ने पिछले वाम मोरचा बोर्ड के किसी भी काम को रद्द नहीं किया, लेकिन केंद्र सरकार यह काम कर रही है. मेयर ने कहा कि केंद्र सरकार अब इस परियोजना का नाम बदलने जा रही है, जो बेकार है. विकास का नारा लगानेवाली भाजपा और उसकी सरकार महानगर के विकास में रोड़ा अटका रही है.
अगर केंद्र हमें फंड नहीं भी देता है, तो हमें परवाह नहीं है, क्योंकि राज्य सरकार हमारे साथ है. राज्य सरकार की सहायता से हमलोग सभी विकास परियोजनाओं को पूरा कर के रहेंगे. राज्य सरकार ने शहर को कूड़ेदान मुक्त बनाने के लिए 155 करोड़ रुपये एवं 100 दिन शहरी रोजगार परियोजना के लिए 62 करोड़ रुपये दिये हैं. मेयर ने बताया कि कचरा फेंकने के लिए पूरे शहर में 3000 डिब्बे रखे जायेंगे. 15-26 जनवरी के बीच 40 कंपैक्टर चालू किये जायेंगे. कुल 78 कंपैक्टर शहर में चालू किये जाने की योजना है. मौके पर मौजूद शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि 2010 और 2015 के महानगर में काफी फर्क है. इस शहर का चेहरा ही बदल चुका है. अब यह गंदा शहर नहीं है.
बड़े कूड़ेदान अब शहर में नजर नहीं आ रहे हैं. केंद्र हमें फंड से वंचित रख रहा है. कई बार हम लोग केंद्र के पास गये, लेकिन वह हमारी बात सुनने के लिए तैयार नहीं है. केंद्र के इस रवैये के बावजूद विकास कार्य नहीं रुकेगा. मेयर परिषद सदस्य देवब्रत मजूमदार ने कहा कि फरवरी में दो और कंपैक्टर स्टेशन चालू किये जायेंगे. रिफ्यूजी कॉलोनी में सात कंपैक्टर चालू करना है. अगले महीने तक कुल 48 कंपैक्टर काम करना शुरू कर देंगे. इसके साथ ही हम लोगों ने घरों से कचरा उठाने के लिए बैट्री चालित गाड़ी शुरू की है. कार्यक्रम में सांसद सुब्रत बक्सी, पार्षद राम प्यारे राम व निजामउद्दीन शम्श भी मौजूद थे.