कोलकाता. काशीपुर इलाके के खगेंद्र चटर्जी रोड में रविवार शाम को इलाके के दो विरोधी गुट आपस में उलझ पड़े. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस घटना में इलाके में दो राउंड फायरिंग भी की गयी, लेकिन किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. घटना की जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में काशीपुर व चितपुर थाने से अतिरिक्त फोर्स के साथ पुलिस घटनास्थल में पहुंची. इस घटना को लेकर काशीपुर थाने के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि काशीपुर इलाके में समाजविरोधियों का दो अलग गुट है. आये दिन दोनों ही गुट छोटी बड़ी बातों को लेकर आपस में उलझते रहते है. रविवार शाम को भी दोनों गुट के सदस्य आपस में उलझ पड़े थे, जिसके कारण इलाके में कुछ देर तक तनाव की स्थिति थी. लेकिन कुछ देर में ही स्थिति को सामान्य कर लिया गया. पुलिस की तरफ से इस दौरान इलाके में गोली चलने की बात से इनकार किया गया है. घटना को लेकर इलाके में कुछ देर तक सड़क अवरोध भी किया गया. इलाके के लोगों को समझा कर पुलिस ने अवरोध हटाया. जानकारी पाकर घटनास्थल में पुलिस के पहुंचने के पहले ही बदमाश भाग निकले. इस घटना में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
Advertisement
काशीपुर : दो गुट आपस में उलझे, दो राउंड चली गोली
कोलकाता. काशीपुर इलाके के खगेंद्र चटर्जी रोड में रविवार शाम को इलाके के दो विरोधी गुट आपस में उलझ पड़े. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस घटना में इलाके में दो राउंड फायरिंग भी की गयी, लेकिन किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. घटना की जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में काशीपुर व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement