कोलकाता: फिर से घर में अकेली रहने वाली वयस्क महिला बदमाशों की शिकार बनी. हाल ही में गार्डेनरीच के रामनगर रोड में एक वृद्धा के कत्ल की घटना के एक सप्ताह के अंदर ही फिर से बदमाश वृद्धा के घर में घुस पर उनका कत्ल कर भाग निकले. घटना दक्षिण कोलकाता के लेक इलाके के जतिन दास रोड में स्थित एक फ्लैट में घटी.
70 वर्षीय वयस्क महिला का नाम कमला देवी बताया गया है. लहूलुहान हालत में उसे अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को मृतक के परिजनों ने बताया कि वयस्क महिला इस फ्लैट में अकेली रहती थी.
रविवार शाम से उनसे परिवार के लोग संपर्क नहीं कर पा रहे थे. सोमवार सुबह उन्हें एक कार्यक्रम में शामिल होना था. वह वहां भी नहीं पहुंची थी. इसके बाद सुबह से शाम तक कई बार उन्हें फोन किया गया तो लंबे समय तक फोन बजा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.
जिसके बाद शाम को परिजन फ्लैट में पहुंचे तो बाहर से ताला लगा देखा. दूसरी चाभी से ताला खोल कर परिजन अंदर गये तो बिस्तर पर महिला लहूलुहान हालत में कमला देवी को पड़ा देखा. तत्काल इसकी जानकारी लेक थाने के अधिकारियों को दी गयी. पुलिस ने वहां पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वृद्धा के शरीर के विभिन्न हिस्से पर धारदार वार किया गया. जिसके कारण उसकी मौत हुई. घर से ज्यादा सामान भी गायब नहीं हुआ है. पुलिस परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर हत्या के पीछे के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है.