19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवारों ने महिला दुकानदार को गोली मारी

गुटखा को लेकर हुई थी बहस महिला की हालक स्थिरहावड़ा. संकराइल थाना अंतर्गत चापातल्ला इलाके में बाइक सवार हमलावरों ने एक महिला दुकानदार को गोली मारी है. गोली उसके कान को छूते हुए निकली है. महिला को स्थानीय एक नर्सिंग होम में दाखिल कराया गया है. महिला का नाम लीला देवी साव(४५) है. घटना सोमवार […]

गुटखा को लेकर हुई थी बहस महिला की हालक स्थिरहावड़ा. संकराइल थाना अंतर्गत चापातल्ला इलाके में बाइक सवार हमलावरों ने एक महिला दुकानदार को गोली मारी है. गोली उसके कान को छूते हुए निकली है. महिला को स्थानीय एक नर्सिंग होम में दाखिल कराया गया है. महिला का नाम लीला देवी साव(४५) है. घटना सोमवार रात नौ बजे की है. जानकारी के अनुसार महिला का मोदीखाना का दुकान है. वह दुकान में बैठी थी कि इसी दौरान दो स्थानीय युवक बाइक से पहुंचे व उससे गुटखा मांगा. गुटखा देने के बाद रुपये देने को लेकर दोनों केस बीच बहस हुई. इसी दौरान पीछे बैठा युवक ने गोली चला दी. गोली उसके कान को छूते हुए निकल गयी. हालांकि वह घायल हुई है. उसे संकराइल स्थित एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां से उसे स्थानीय एक नर्सिंग होम में दाखिल कराया गया है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर भागने में सफल रहे. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि हमलावर धुलागढ़ की ओर भागे हैं. खबर लिखे जाने तक इस मामले में कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है. दोनों युवक स्थानीय है. दोनों की पहचान कर ली गयी है.वहीं दूसरी ओर हावड़ा थाना अंतर्गत नेताजी सुभाष रोड पर बस से उतरने के दौरान एक वृद्ध उसी बस के पिछले चक्के की चपेट में आ गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पायी है. पुलिस ने बस को कब्जे में कर लिया है. चालक व खलासी फरार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें