Advertisement
क्रिसमस के दिन महानगर से 144 मनचले गिरफ्तार
कोलकाता : क्रिसमस की पूर्व रात से लेकर क्रिसमस के दिन पूरे महानगर से कुल 144 मनचलों को गिरफ्तार किया है. इसमें शराब के नशे में एक दूसरे के साथ विवाद करना, दो से ज्यादा युवकों को बाइक पर सवार कर लापरवाही से बाइक चलाना, पुलिस के साथ बदसलूकी जैसे शिकायत में सभी को गिरफ्तार […]
कोलकाता : क्रिसमस की पूर्व रात से लेकर क्रिसमस के दिन पूरे महानगर से कुल 144 मनचलों को गिरफ्तार किया है. इसमें शराब के नशे में एक दूसरे के साथ विवाद करना, दो से ज्यादा युवकों को बाइक पर सवार कर लापरवाही से बाइक चलाना, पुलिस के साथ बदसलूकी जैसे शिकायत में सभी को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार युवकों में से कोलकाता के साउथ विभाग से 37, सेंट्रल विभाग से 10, बेहला विभाग से 13, एसइडी (पार्क सर्कस) विभाग से 01, एसएसडी (यादवपुर) विभाग से 34, पोर्ट विभाग से 00, नॉर्थ विभाग से 10 और इएसडी (मानिकतल्ला) विभाग से 39 युवकों को गिरफ्तार किया गया. संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्र ने बताया कि महानगर में क्रिसमस की पूर्व संध्या को महानगर से कुल 60 युवकों को गिरफ्तार किया गया था. जबकि जैसे-जैसे दिन गुजरता गया, क्रिसमस के पूरे दिन यह आंकड़ा 144 पर जा रूका. इसमें से किसी को थाने में लाकर जमानत पर रिहा कर दिया गया. जबकि कुछ युवकों को अदालत से जमानत मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement