कोलकाता. भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बंगाल के भी अच्छे दिन आने वाले हैं. राज्य में सत्ता परिवर्तन का संकेत देते हुए उन्होंने कहा कि वामपंथी पार्टियों ने उनके कार्यकर्ताओं पर अत्याचार किया. राज्य की मौजूदा सरकार भी वही कर रही है, लेकिन कार्यकर्ता डटे हैं. बंगाल के लिए अब दिल्ली दूर नहीं है. जहां कीचड़ होता है कमल वहीं खिलता है. बंगाल में ताकत है लेकिन उद्योग नहीं है. बेरोजगारी है. विकास नदारद है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास हो सकता है. मौजूदा राज्य सरकार के साथ भी वह सहयोग का रवैया अपनाना चाहते हैं. भाजपा के भ्रष्टाचार विरोधी सप्ताह की शुरुआत में कॉलेज स्क्वायर से धर्मतल्ला तक निकाले गये जुलूस में शामिल नितिन गडकरी ने जुलूस के बाद आयोजित सभा में कहा कि कुछ पार्टियां विकास नहीं बल्कि धर्म के नाम पर बांटती हैं. वह वोट बैंक की राजनीति करती हैं. केंद्र की एक भी योजना धर्म के आधार पर नहीं है. बंगाल में पार्टी की ताकत को बढ़ाना होगा. यहां भी अच्छे दिन आने वाले हैं. झारखंड और जम्मू-कश्मीर के नतीजों को भाजपा के लिए शानदार बताते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कश्मीर में भाजपा की यह सबसे शानदार जीत है. मौके पर उन्होंने कहा कि बंगाल में हल्दिया व गंगासागर में पानी में उतरने वाले हवाई जहाज की सेवा शुरू करेंगे. पानी व सड़क पर चलने वाला वाटर बस भी यहां शुरू करेंगे. बंगाल के सड़क निर्माण के लिए उनका विभाग 10 हजार करोड़ रुपये एक वर्ष में देगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
बंगाल में भी आयेंगे अच्छे दिन : गडकरी
कोलकाता. भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बंगाल के भी अच्छे दिन आने वाले हैं. राज्य में सत्ता परिवर्तन का संकेत देते हुए उन्होंने कहा कि वामपंथी पार्टियों ने उनके कार्यकर्ताओं पर अत्याचार किया. राज्य की मौजूदा सरकार भी वही कर रही है, लेकिन कार्यकर्ता डटे हैं. बंगाल के लिए अब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement