कोलकाता: सारधा चिटफंड कंपनी घोटाला मामले में परिवहन मंत्री मदन मित्रा की गिरफ्तारी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की ओर से दिल्ली में प्रदर्शन किया जायेगा और इस प्रदर्शन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भी शामिल होने की संभावना है. गौरतलब है कि बुधवार को मुख्यमंत्री विशेष विमान से दिल्ली जायेंगी.
अपने इस दौरे पर वह मुख्य रूप से राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की शारीरिक स्थिति को देखने जायेंगी. मुख्यमंत्री का यह दौरा नयी राजनीतिक हलचल भी पैदा कर सकता है. मुख्यमंत्री ने पहले ही घोषणा की थी कि जिस प्रकार से सीबीआइ सारधा मामले की जांच में एक के बाद एक तृणमूल कांग्रेस के नेता व मंत्रियों को गिरफ्तार कर रही है, तृणमूल के सांसदों द्वारा संसद में लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है.
बुधवार को होनेवाले प्रदर्शन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल रहेंगी. गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने सीबीआइ की कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री व भाजपा अध्यक्ष पर धावा बोला था. उन्होंने आरोप लगाया था कि बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी को बदनाम कर भाजपा यहां पकड़ मजबूत बनाना चाहती है, लेकिन यहां की जनता इसे कभी नहीं स्वीकार करेगी.
तृणमूल कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, वह दिल्ली में बीमार राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने जा रही हैं. कुछ दिनों से राष्ट्रपति की शारीरिक स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए उन्हें अस्पताल में भरती भी कराया गया है. कुछ दिन पहले राष्ट्रपति का एक ऑपरेशन भी हुआ है, इसलिए उनसे मिलने के लिए ही मुख्यमंत्री दिल्ली जा रही हैं.