कोलकाता: घर के पास रहने वाली एक किशोरी को बुला कर उसके साथ यौन शोषण की कोशिश के आरोप में ठाकुरपुकुर थाने की पुलिस ने किशोरी के पड़ोसी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम तपन विश्वास (40) है. ठाकुरपुकुर इलाके के आनंद नगर स्थित कालीतला का रहने वाला है.
घटना के बाद पीड़िता ने घरवालों को सारी जानकारी दी. उसने बताया कि तपन विश्वास ने उसे अपने घर बुला कर उसके साथ अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार वालों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी. जिसके बाद ठाकुरपुकुर थाने की पुलिस ने आरोपी तपन को गिरफ्तार कर लिया.