-सभी विभागों को 31 दिसंबर तक डाटा अपलोड करने का निर्देशकोलकाता : राज्य के वित्तीय कार्यकलापों में पारदर्शिता लाने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने केंद्रीयकृत ऑनलाइन सिस्टम शुरू किया है. वित्त विभाग की ओर से यहां के गवर्नेंस में पारदर्शिता लाने के लिए फाइनेंस डाटा बैंक सिस्टम तैयार किया गया है. राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गयी है. इस संबंध में राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने बताया कि वित्त विभाग ने राज्य सरकार के सभी विभाग, उनकी शाखाएं, निगम व प्राधिकरण को इस संबंध में नोटिस भेजा है और सभी को उनकी संपत्ति व कर्ज का ब्योरा देने को कहा गया है. सभी विभागों के संपत्ति व कर्ज की जानकारी अब राज्य सचिवालय से ही देखी जा सकेगी. इसके साथ ही विभाग में अगर कोई राशि जमा या भुगतान होता है तो इसकी जानकारी भी ऑनलाइन पर उपलब्ध होगी. वित्त विभाग ने सभी विभागों को अधिसूचना जारी कर उन्हें अपने वर्तमान सिस्टम को और बेहतर करने का निर्देश दिया है. सभी विभागों को किसी प्रकार के भी वित्तीय लेन-देन की जानकारी ऑनलाइन के माध्यम से उपलब्ध कराने को कहा है. वित्त मंत्री ने बताया कि यह सिस्टम शुरू होने से राज्य सरकार के वित्तीय कार्यकलाप में काफी पारदर्शिता आयेगी और विभागों से लगातार जानकारी मिलते रहने पर प्रत्येक तीन माह पर राज्य सरकार अपनी आमदनी, खर्च, संपत्ति व कर का ब्योरा भी देती रहेगी. वित्त विभाग ने सभी विभाग, निगम, निदेशालय व प्राधिकरण को 31 दिसंबर तक डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया है. विभागों द्वारा अपलोड किये गये डाटा की समीक्षा कर उसे जनवरी महीने ये ऑनलाइन के माध्यम से ही प्रकाशित किया जायेगा.
Advertisement
गवर्नेंस में पारदर्शिता के लिए फाइनेंस डाटाबैंक सिस्टम की शुरुआत
-सभी विभागों को 31 दिसंबर तक डाटा अपलोड करने का निर्देशकोलकाता : राज्य के वित्तीय कार्यकलापों में पारदर्शिता लाने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने केंद्रीयकृत ऑनलाइन सिस्टम शुरू किया है. वित्त विभाग की ओर से यहां के गवर्नेंस में पारदर्शिता लाने के लिए फाइनेंस डाटा बैंक सिस्टम तैयार किया गया है. राज्य सरकार की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement