कोलकाता. हुगली जिला के बेहतरीन शिक्षण संस्थानों में से एक डानकुनी स्थित मेथोडिस्ट स्कूल ने अपने वार्षिक क्रिसमस कार्निवल को विश्व युद्ध के शहीदों के नाम समर्पित किया है. मेथोडिस्ट स्कूल के प्रिंसिपल और सचिव नॉर्टन एमानुएल ने बताया कि पहले विश्व युद्ध के सौ वर्ष पूरे हुए हैं. इस युद्ध में दुनिया भर में 16 मिलियन लोगों की जानें गयी थीं. वहीं डेढ़ लाख भारतीय फौजी भी दुनिया के इस पहले सबसे बड़े जंग में शहीद हुए थे. इन शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए हम लोगों ने अपने वार्षिक क्रिसमस कार्निवल को उनके नाम समर्पित करने का फैसला किया है. श्री एमानुएल ने बताया कि क्रिसमस कार्निवल आगामी 19 दिसंबर को स्कूल परिसर में आयोजित किया जायेगा. इस कार्निवल के माध्यम से स्कूल के छात्र, शिक्षक व स्टाफ उन शहीदों की कुर्बानी को याद करेंगे. पहले विश्व युद्ध के सौ वर्ष पूरे होने के इस अवसर पर हम लोग दुनिया को शांति का संदेश देने के लिए पीस ऑन अर्थ नामक एक पहल कर रहे हैं. हमारे इस पहल का मकसद पहले विश्व युद्ध में शहीद होने वाले उन डेढ़ लाख भारतीय सैनिकों को याद करना है, जिन्हें आज दुनिया भूल चुकी है. उनकी बहादुरी व कुर्बानी की बदौलत ही आज हम लोग एक सुरक्षित दुनिया में जी रहे हैं.
Advertisement
मेथोडिस्ट स्कूल ने क्रिसमस कार्निवल को किया विश्व युद्ध के शहीदों के नाम समर्पित
कोलकाता. हुगली जिला के बेहतरीन शिक्षण संस्थानों में से एक डानकुनी स्थित मेथोडिस्ट स्कूल ने अपने वार्षिक क्रिसमस कार्निवल को विश्व युद्ध के शहीदों के नाम समर्पित किया है. मेथोडिस्ट स्कूल के प्रिंसिपल और सचिव नॉर्टन एमानुएल ने बताया कि पहले विश्व युद्ध के सौ वर्ष पूरे हुए हैं. इस युद्ध में दुनिया भर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement