-शहरी विकास मंत्री के समक्ष जमा हुई रिपोर्टकोलकाता. महानगर में बैंकॉक की तर्ज पर राज्य सरकार ने फ्लोटिंग बाजार की स्थापना करने का फैसला किया है. इस संबंध में राज्य के शहरी विकास विभाग के मंत्री फिरहाद हकीम के पास प्राथमिक रिपोर्ट भी पेश की गयी है. जानकारी के अनुसार, कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) ने एक निजी संस्था के साथ मिल कर इस योजना को क्रियान्वित करने का फैसला किया है. जानकारी के अनुसार, महानगर में वैष्णवघाटा में स्थित एक झील में पहले यह बाजार लगाया जायेगा और यहां सफलता मिलने के बाद अन्य जगहों पर भी इसे लागू किया जायेगा. झील के बीच में फूल, फल, सब्जी, मांस, मछली, सॉफ्ट ड्रिंक, ग्रिटिंग कार्ड सहित अन्य उत्पाद बेचे जायेंगे. इस बाजार की सबसे खास बात यह है कि यहां पर लोगों को बाजार करने के लिए भी नौका के माध्यम से जाना होगा. वर्तमान समय में कोलकाता नगर निगम के बाजारों की स्थिति काफी खराब है, इसे देखते राज्य सरकार ने नयी योजना बना कर इस प्रकार का बाजार बनाने का फैसला किया है. इस संबंध में शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि पूरी योजना में एक नया पन है, इस प्रकार का बाजार कोलकाता में अब तक नहीं बना है. इसलिए राज्य सरकार इस बाजार की स्थापना की प्रक्रिया में आगे बढ़ रही है.
Advertisement
बैंकॉक की भांति कोलकाता में बनेगा फ्लोटिंग बाजार
-शहरी विकास मंत्री के समक्ष जमा हुई रिपोर्टकोलकाता. महानगर में बैंकॉक की तर्ज पर राज्य सरकार ने फ्लोटिंग बाजार की स्थापना करने का फैसला किया है. इस संबंध में राज्य के शहरी विकास विभाग के मंत्री फिरहाद हकीम के पास प्राथमिक रिपोर्ट भी पेश की गयी है. जानकारी के अनुसार, कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement