कोलकाता. सारधा चिटफंड कांड में केंद्रीय जांच एजेंसियां सीबीआइ व प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने राज्य के प्रभावशाली लोगों पर दबाव बढ़ाने की रणनीति बनायी है. सारधा कांड के मूल आरोपी सुदीप्त सेन के साथ जिनके संपर्क एवं घनिष्ठता थी. पूरे प्रमाण के साथ उन प्रभावशाली लोगों से पूछताछ की जा रह है. अब इडी ने उन प्रभावशाली लोगों की संपत्ति कुर्क करने की योजना बनायी है. उल्लेखनीय है कि पिछले कई माह से सारधा संपत्ति को कुर्क करने का काम शुरू किया है. तृणमूल कांग्रेस के सांसद सृंजय बसु की सीबीआइ गिरफ्तारी के बाद उनके स्थानी और अस्थायी संपत्ति को कुर्क करने की योजना इडी बना रही है. इस बीच इडी को श्री बसु की कुछ संपत्तियों की जानकारी भी मिली है. उन संपत्तियों को लेकर सवाल उठाये गये हैं. जांचकर्ताओं का कहना है कि ये संपत्तियां सारधा के पैसे से खरीदी गयी है. केंद्रीय एजेंसियां इसके प्रमाण की तलाश कर रही है. सृंजय बसु के अतिरिक्त पूर्व सांसद मातंग सिंह एवं उनकी पूर्व पत्नी मनोरंजन सिंह की संपत्ति भी कुर्क करने की कोशिश चल रही है. इनमें से कुछ संपत्तियों पर उनकी नजर है. प्रभावशाली लोगों की संपत्ति किस तरह से कुर्क की जायेगी. उसकी कानूनी प्रक्रिया शुरू की गयी है. इन दोनों लोगों की संपत्ति की तालिका तैयार की जा रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
सारधा कांड में प्रभावशाली इलाकों में दबाव बनायेगा इडी
कोलकाता. सारधा चिटफंड कांड में केंद्रीय जांच एजेंसियां सीबीआइ व प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने राज्य के प्रभावशाली लोगों पर दबाव बढ़ाने की रणनीति बनायी है. सारधा कांड के मूल आरोपी सुदीप्त सेन के साथ जिनके संपर्क एवं घनिष्ठता थी. पूरे प्रमाण के साथ उन प्रभावशाली लोगों से पूछताछ की जा रह है. अब इडी ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement