17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानगर में ऑटोचालक की दबंगई पहले राहगीर का पैर कुचला, फिर पीटा

-बेलियाघाटा इलाके के बिल्डिंग मोड़ में गुरुवार शाम की घटना-राहगीर के विरोध करने पर ऑटो रोक कर चालक ने की मारपीट-जख्मी हालत में थाने पहुंच कर राहगीर ने दर्ज करायी शिकायतकोलकाता. महानगर की सड़कों पर बेलगाम ऑटो चालकों की दादागीरी का एक और नजारा बेलियाघाटा में देखा गया. यहां पहले एक ऑटोवाले ने सड़क पर […]

-बेलियाघाटा इलाके के बिल्डिंग मोड़ में गुरुवार शाम की घटना-राहगीर के विरोध करने पर ऑटो रोक कर चालक ने की मारपीट-जख्मी हालत में थाने पहुंच कर राहगीर ने दर्ज करायी शिकायतकोलकाता. महानगर की सड़कों पर बेलगाम ऑटो चालकों की दादागीरी का एक और नजारा बेलियाघाटा में देखा गया. यहां पहले एक ऑटोवाले ने सड़क पर खड़े राहगीर के पैर पर ऑटो का चक्का चढ़ा दिया. फिर जब राहगीर ने विरोध किया तो उसने ऑटो रोक कर राहगीर के साथ मारपीट शुरू कर दी. घटना बेलियाघाटा इलाके के बिल्डिंग मोड़ के पास गुरुवार शाम को घटी. पीडि़त राहगीर का नाम अतनु मल्लिक (35) है. घटना के बाद उसने इसकी शिकायत बेलियाघाटा थाने में दर्ज करायी. घटना के बाद मामले की जांच करते हुए पुलिस ने राजू मंडल (32) नामक ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया. शिकायत में पीडि़त राहगीर ने बताया कि बेलियाघाटा इलाके के बिल्डिंग मोड़ के पास वह खड़े थे. इसी समय उसके पास से तेज रफ्तार से एक ऑटो गुजरा. उस समय ऑटो का चक्का उनकी पैर पर चढ़ जाने से वह चिल्ला उठा और ऑटो में धक्का दे दिया. इससे गुस्से में आकर चालक कुछ दूर जाकर ऑटो रोका उसके पास आकर उसे अपशब्द कह कर उसके साथ मारपीट करने लगा. उसकी बात किसी ने नहीं सुनी और भाग निकला. घटना के बाद चोटिल हालत में वह थाने पहुंचा और सारी घटना पुलिस को बतायी, जिसके बाद मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू हुई और कुछ समय में पुलिस ने राजू मंडल को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी चालक को शुक्रवार को सियालदह कोर्ट में पेश किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें