– एगरा होटल के लिए खरीदार सामने आयाकोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट ने टावर इनफोटेक प्राइवेट लिमिटेड की संपत्ति की बिक्री की इजाजत दे दी है. हाइकोर्ट में न्यायाधीश नादिरा पाथेरिया ने यह इजाजत दी. अदालत में टावर के एगरा स्थित होटल के खरीदार के तौर पर कल्याण दास नाम नामक व्यक्ति सामने आये. उन्होंने इस होटल के लिए दो करोड़ 60 लाख रुपये की कीमत भी निर्धारित की है. इसका 10 फीसदी यानी 26 लाख रुपये का चेक भी उन्होंने सेबी को सौंप दिया. मामले की अगली सुनवाई 23 दिसंबर को होगी. उल्लेखनीय है कि टावर ने अपने निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए अपनी संपत्ति की बिक्री का प्रस्ताव रखा था. इसके उसने टेंडर भी आमंत्रित किया था, लेकिन कोई बोलीकर्ता सामने नहीं आया. उसने हाइकोर्ट में आवेदन कर अपनी पांच संपत्तियों को बेचने की इजाजत मांगी थी. इसमें एगरा के होटल के अलावा काकद्वीप में अस्पताल, उलबेडि़या में रेस्तरां, सिलीगुड़ी में होटल तथा कोलकाता के आनंदपालित में उसका कार्यालय शामिल है.
Advertisement
टावर की संपत्ति बिक्री की इजाजत
– एगरा होटल के लिए खरीदार सामने आयाकोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट ने टावर इनफोटेक प्राइवेट लिमिटेड की संपत्ति की बिक्री की इजाजत दे दी है. हाइकोर्ट में न्यायाधीश नादिरा पाथेरिया ने यह इजाजत दी. अदालत में टावर के एगरा स्थित होटल के खरीदार के तौर पर कल्याण दास नाम नामक व्यक्ति सामने आये. उन्होंने इस होटल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement