कोलकाता. कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों ने सोमवार शाम एक विमान यात्री के पास से 640 ग्राम सोना जब्त किया. वह अपने शरीर के अंदर (रेक्टम में) छिपा कर सोने का बिस्कुट रखा था. कोलकाता एयरपोर्ट पर संदेह होने पर उसकी तलाशी ली गयी. तलाशी के बाद उसके रेक्टम से 640 ग्राम सोना जब्त किया गया.
कस्टम सूत्रों के मुताबिक, वह इंडिगो की एयरलाइंस से बैकांक से कोलकाता आया था. तलाशी के दौरान उसके पास से सोना जब्त किया गया. सोना जब्त करने के बाद उक्त दक्षिण भारतीय नागरिक को जाने की अनुमति दे दी गयी. जब्त किये गये सोने की कीमत 14 लाख रुपये बताया गया है.