कोलकाता: समाजवादी पार्टी (सपा ) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में न तो कांग्रेस और न ही भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलनेवाला है. तीसरे मोरचे की ही जरूरत उस वक्त सबसे अधिक होगी.
तीसरा मोरचा हमेशा से ही चुनाव के बाद गठित होता है. इस बार भी ऐसा ही होगा. श्री यादव एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने महानगर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियों की सीटें बढ़ेंगी. यूपी में सपा का जनाधार बढ़ेगा. इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के साथ बातचीत के मुद्दे पर उनका कहना था कि अभी उनके साथ बातचीत नहीं हुई है. वैसे वह अक्सर उनसे नाराज हो जाती हैं.
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश में मंत्री अंबिका चौधरी, सांसद बलराम यादव, सांसद श्रीपाल सिंह यादव व अन्य मौजूद थे. उनका स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह भदौरिया, विधायक चांद मोहम्मद, युवा प्रदेश नेता हबीबुर रहमान खान, पूर्व पार्षद विमल सिंह व अन्य उपस्थित थे.