अंकुर अपहरण कांड
कोलकाता : मध्य कोलकाता में रेस्तरां व्यापारी के बेटे अंकुर कुमार साव (23) के अपहर्ताओं के नामों का खुलासा हो चुका है. झारखंड की पुलिस ने मंगलवार को कोलकाता पुलिस से संपर्क कर इसकी जानकारी दी. इनमें से दो अपहर्ताओं के ठिकाने का पता लगाने में भी झारखंड पुलिस को सफलता मिल चुकी है.
उन दोनों की हरकतों पर नजर रखी जा रही है. बाकी बदमाशों के ठिकाने का पता चलते ही सभी को एक साथ दबोचा जायेगा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अंकुर को महानगर लाने के बाद लालबाजार बुलाकर उससे पूछताछ की गयी थी. यहां उसके किसी करीबी मित्र के इस घटना में जुड़े होने की जानकारी उसे दी गयी.
उससे मिले सुराग के बाद हावड़ा के कोना एक्सप्रेस वे से पुलिस ने अंकुर के गैरेज चलाने वाले मित्र दिलीप शर्मा (33) को गिरफ्तार किया था. अदालत में पेश करने पर उसे 14 दिनों के पुलिस रिमांड में भेजा गया. अंकुर से पूछताछ में उसके एक और साथी का पता चला, जो झारखंड में भी आया-जाया करता है.
झारखंड पुलिस को इस मित्र के नाम की जानकारी दी गयी. उस पर नजर रखने के बाद इस घटना में शामिल चारों अपहर्ताओं के नामों का खुलासा हुआ. जल्द ही वे पुलिस की गिरफ्त में होंगे.