कोलकाता. तपसिया थाना इलाके में बुधवार को एक बार फिर दिनदहाड़े बमबाजी व गोलीबारी की घटना हुई. घटना सुबह दस बजकर 15 मिनट पर दो नंबर मुसलिम बुरिर्यल ग्राउंड के समीप असामाजिक तत्वों को दो दल आपस में भिड़ गये. खुलेआम बमबाजी व गोलीबारी शुरू कर दी. इसमें शेख मुन्नू (30) घायल हो गया. उसे सीएनएमसी अस्पताल में भरती कराया गया. घटना के शिकार युवक का आरोप है कि सुबह साढ़े नौ बजे जब वह एमसी लेन से गुजर रहा था, तभी किसी ने उसके पैर में गोली मार दी. तपसिया थाने में इसकी शिकायत की गयी. छह लोगों के खिलाफ मामला दायर किया गया है. इस घटना के तुरंत बाद 14 गोबरा गोसस्थान के निवासी टिंकू दास ऊर्फ लंबू टिंकू को भी सीएनएमसी अस्पताल में भरती कराया गया. टिंकू का आरोप है कि कुछ असामाजिक लोग उसके घर के सामने एकत्रित हो गये एवं बांस तथा हॉकी स्टीक से हमला कर दिये. साथ ही गोलीबारी व बमबाजी भी की गयी.
Advertisement
तपसिया में दिन दहाड़े बमबाजी व गोलीबारी
कोलकाता. तपसिया थाना इलाके में बुधवार को एक बार फिर दिनदहाड़े बमबाजी व गोलीबारी की घटना हुई. घटना सुबह दस बजकर 15 मिनट पर दो नंबर मुसलिम बुरिर्यल ग्राउंड के समीप असामाजिक तत्वों को दो दल आपस में भिड़ गये. खुलेआम बमबाजी व गोलीबारी शुरू कर दी. इसमें शेख मुन्नू (30) घायल हो गया. उसे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement