कोलकाता. इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) अब आखिरी पड़ाव के करीब पहुंच गयी है. अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद एटलेटिको डि कोलकाता ( एटीके ) देश के इस पहले फ्रेंचाइजी फुटबॉल टूर्नामेंट पर कब्जा जमाने के लिए अपना सब कुछ झोंकने के लिए तैयार है. यह लक्ष्य करने व खिलाडि़यों का मनोबल बढ़ाये रखने के लिए एटीके के सह मालिक सौरभ गांगुली आगे के मैचों में टीम के साथ मौजूद रहेंगे. क्रिकेटर से कमेंटेटर बने सौरभ ने बताया कि इस कारण वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले और दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में कमेंटरी नहीं कर पायेंगे और इसके बजाय अपनी आइएसएल फ्रेंचाइजी के साथ पुणे जायेंगे. एक कार्यक्रम के दौरान सौरव ने बताया कि मैं केवल तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के लिये जाउंगा. यह टूर्नामेंट का महत्वपूर्ण चरण है तथा सेमीफाइनल से पहले आखिरी चार मैच होने हैं. इसलिए मैं टीम के साथ दौरा करुंगा. इसका मतलब है कि सौरव आइएसएल के 20 दिसंबर को होने वाले फाइनल तक यहां रहेंगे तथा भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बाक्सिंग डे (26 दिसंबर ) से शुरु होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से कमेंटेटर की अपनी भूमिका निभायेंगे. इससे पहले टीम के एक अन्य सह मालिक उत्सव पारेख ने कहा था कि पूर्व भारतीय कप्तान खिलाडि़यों से बात करेंगे, लेकिन सौरभ ने इससे इनकार किया. उन्होंने कहा कि मैं पुणे जाऊंगा और उम्मीद है कि हम वहां तीन अंक हासिल करेंगे. अभी मैं इस मुकाम पर खिलाडि़यों से बात नहीं करूंगा. गोललाइन तकनीक के अभाव में एटीके को अपने पिछले मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा था और पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने ट्विटर पर नाराजगी जतायी थी.
Advertisement
आइएसएल के कारण पहले दो टेस्ट में कमेंट्री नहीं करेंगे सौरभ
कोलकाता. इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) अब आखिरी पड़ाव के करीब पहुंच गयी है. अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद एटलेटिको डि कोलकाता ( एटीके ) देश के इस पहले फ्रेंचाइजी फुटबॉल टूर्नामेंट पर कब्जा जमाने के लिए अपना सब कुछ झोंकने के लिए तैयार है. यह लक्ष्य करने व खिलाडि़यों का मनोबल बढ़ाये रखने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement