कोलकाता: महानगर में डेंगू से फिर एक व्यक्ति की मौत होने का आरोप है. हालांकि कोलकाता नगर निगम इस बारे में कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है.
16 दिसंबर को महानगर के एक प्राइवेट नर्सिग होम में नीलाद्री घोष (38) की मौत हो गयी. वह शरत बोस रोड इलाके का निवासी था. आरोप है कि उसकी मौत डेंगू से हुई है.
इस बारे में कोलकाता नगर निगम में कांग्रेस दल की नेता माला राय का कहना है कि शहर में इस वर्ष डेंगू से कई लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन निगम हर मामले को छिपाने का प्रयास कर रहा है. श्रीमती राय ने कहा कि निगम प्रशासन चाहे डेंगू से होनेवाली मौतों को जितना भी छिपाने व दबाने का प्रयास करे, लेकिन अस्पताल के रिकॉर्ड को वह कैसे झुठला सकता है.