27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानगर में सुअरों से मुख्यमंत्री परेशान

कोलकाता: राजनीतिक विरोधियों, पूर्व सहयोगियों, बुद्धिजीवियों, सामाजिक संस्थाओं व आलोचकों के बाद अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नाराजगी की तालिका में सुअर भी शामिल हो गया है. शहर के कई इलाकों में रास्तों पर भटकने वाले सुअरों से माननीया मुख्यमंत्री बेहद नाराज हैं और उन्होंने अपनी इस नाराजगी को कोलकाता नगर निगम के सामने प्रकट […]

कोलकाता: राजनीतिक विरोधियों, पूर्व सहयोगियों, बुद्धिजीवियों, सामाजिक संस्थाओं व आलोचकों के बाद अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नाराजगी की तालिका में सुअर भी शामिल हो गया है.

शहर के कई इलाकों में रास्तों पर भटकने वाले सुअरों से माननीया मुख्यमंत्री बेहद नाराज हैं और उन्होंने अपनी इस नाराजगी को कोलकाता नगर निगम के सामने प्रकट भी कर दिया है, जिससे निगम प्रशासन के हाथ-पांव फुले हुए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, टाली नाला के पास बड़ी संख्या में भटक रहे सुअरों को देख कर मुख्यमंत्री बेहद नाराज हैं, क्योंकि यहीं पर उनका आवास भी है. यहां से रोजाना गुजरने पर मुख्यमंत्री के रास्ते में यह जानवर बड़े ही कुरूप ढंग से टहलते रहते हैं. मुख्यमंत्री के गुस्से को देखते हुए निगम प्रशासन ने सुअर पकड़ने में माहिर लोगों की तलाश शुरू कर दी है.

राइटर्स से निगम को फरमान
राइटर्स बिल्डिंग से भी निगम प्रशासन के पास इस संबंध में फरमान आ चुका है कि जितनी जल्द हो सके, रास्ते में आजाद घूम रहे सुअरों को पकड़ा जाये. निगम प्रशासन को समझ में नहीं आ रहा है कि क्या किया जाये, क्योंकि उसके पास कुत्ते पकड़ने के लिए तो विशेषज्ञ हैं, पर सुअर पकड़ने के लिए उसके पास माहिर लोग नहीं हैं. पर, जब सर पर मुख्यमंत्री के फरमान की तलवार लटक रही है तो उसके लिए तो कुछ न कुछ करना ही होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें