कोलकाता. हाड़ोवा में तृणमूल कार्यकर्ता महीफुल इसलाम की हत्या मामले में हाड़ोवा थाना की पुलिस ने दक्षिण 24 परगना जिले से एक भाजपा नेता को गिरफ्तार किया. उसे खाडूबाला ग्राम से पकड़ा गया.
उसका नाम आखेर अली वैद्य बताया गया है. वह दक्षिण 24 परगना के काशीपुर का रहनेवाला है. गौरतलब है कि 18 अक्तूबर रात हाड़ोवा थाना अंतर्गत बकजूड़ी अंचल के मेटोराइट गांव के नजदीक एक मत्सय पालन केंद्र पर तृणमूल कार्यकर्ता महीफूल इसलाम की चाकू भोंक कर हत्या कर दी गयी थी. देगंगा थाना के चपातल्ला अंचल के रहनेवाले तृणमूल कार्यकर्ता की पत्नी मासुरा बीबी ने उसकी हत्या की हाड़ोवा थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है.