17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल के 1500 पर्यटक फंसे

कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार ने उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण फंसे लोगों के बचाव कार्य में हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है. अगर उत्तराखंड सरकार को बचाव कार्य में बंगाल से किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए, तो वह राज्य सरकार से संपर्क कर सकती है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को […]

कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार ने उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण फंसे लोगों के बचाव कार्य में हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है. अगर उत्तराखंड सरकार को बचाव कार्य में बंगाल से किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए, तो वह राज्य सरकार से संपर्क कर सकती है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को यह आश्वासन दिया.

राइटर्स बिल्डिंग में ममता ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने उत्तराखंड सरकार से कहा है कि बंगाल के पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के बचाव के लिए हेलीकॉप्टरों का इंतजाम करना चाहिए. उन्होंने इस संबंध में खुद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात की है. उनसे खासकर केदारनाथ इलाके में फंसे बंगाल के पर्यटकों व तीर्थयात्रियों को बचाने का आग्रह किया है. ममता ने कहा कि वह पर्यटकों को बचाने के लिए कुछ हेलीकॉप्टरों का इंतजाम करने में जुटी हुई हैं. उन्होंने उत्तराखंड सरकार से पर्यटकों को दिल्ली भेजने का भी अनुरोध किया, जहां उनकी बेहतर देखभाल हो सके. उन्होंने कहा कि इसका खर्च पश्चिम बंगाल सरकार वहन करेगी.

उत्तराखंड गये बंगाल के पर्यटकों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर बनर्जी ने कहा कि हालांकि उनके पास सटीक आंकड़े नहीं हैं, लेकिन यह संख्या 1000 से 1500 के बीच हो सकती है. उन्होंने कहा कि राज्य के दो मंत्रियों मदन मित्र और रछपाल सिंह को मंगलवार को उत्तराखंड भेजा गया है. ताकि वे वहां गये राज्य के लोगों की वापसी के इंतजाम और समन्वय स्थापित कर सकें.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने उन्हें बताया है कि केदारनाथ में स्थिति खराब है, लेकिन बद्रीनाथ में हालात ठीक हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने राज्य के लोगों के बचाव कार्य के इंतजाम के अलावा उत्तराखंड के लोगों के लिए भी मदद मुहैया कराने का प्रस्ताव रखा है. ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार उत्तराखंड सरकार से लगातार संपर्क में है. राज्य के मुख्य सचिव संजय मित्र उत्तराखंड के मुख्य सचिव के साथ समन्वय स्थापित कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें