कोलकाता : एनआइए के महानिदेशक शरद कुमार के दौरे के बाद अब खागड़ागढ़ विस्फोट कांड की जांच के लिए सोमवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बर्दवान व मुर्शिदाबाद का दौरा करने की संभावना है.
उनके साथ राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के प्रमुख व महानिदेशक जयंत नारायण चौधरी भी आयेंगे. श्री डोभाल व श्री चौधरी दोनों ही खागड़ागढ़ विस्फोट स्थल का दौरा करेंगे. वे मुर्शिदाबाद के आतंकी ठिकाने का भी दौरा करेंगे. उनके साथ विस्फोट की जांच कर रही एनआइए के वरिष्ठ अधिकारी, खुफिया एजेंसी रॉ व आइबी के वरिष्ठ अधिकारी भी रहेंगे. इस मामले को केंद्र सरकार काफी गंभीरता से ले रही है.