कोलकाता : अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार कोलकाता समेत राज्य के विभिन्न जिलों में अभी और बारिश होगी. शनिवार को भी दिन भर हावड़ा, विधाननगर समेत महानगर के आसपास के इलाकों में रुक-रुक कर अच्छी खासी बारिश हुई.
हालांकि शनिवार सवेरे मौसम साफ था और धूप नजर आ रही थी, पर नौ बजे के बाद से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया. आसमान पर काले बादलों ने अपना राज जमा लिया और फिर उसके बाद ही बारिश होने लगी.
रविवार को भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा. यह स्थिति सारे राज्य की है. चार दिन से दक्षिण बंगाल में बारिश ने अपना समां बांध रखा है. दक्षिण बंगाल के मुकाबले उत्तर बंगाल में उतनी बारिश नहीं हो रही है. पर इस स्थिति में बदलाव होने जा रहा है.
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार तटीय ओड़िशा पर बना हवा का निम्न दबाव मघ्य प्रदेश की ओर बढ़ने लगा है. इस कारण वर्षा रेखा फिर से सक्रिय हो चुकी है. शनिवार से उत्तर बंगाल के जिलों में मौसमी वायु के प्रवेश करने लगी है. आगामी 24 घंटे के अंदर दाजिर्लिंग समेत उत्तर बंगाल के सभी जिलों में जोरदार बारिश होने की उम्मीद लगायी जा रही है.
दक्षिण बंगाल में सबसे अधिक वर्षा दक्षिण 24 परगना में होने की संभावना है. बाकी जिलों में भी गरज के साथ मूसलधार बारिश हो सकती है. मौसम के मिजाज को देखते हुए पश्चिम बंगाल एवं अंडमान में मछुआरों को समुद्र में जाने से मना कर दिया गया है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार देश भर में वर्षा की स्थिति बेहद अनुकूल है.
देश के पश्चिमांचल राज्यों में फिर से वर्षा रेखा ने प्रवेश किया है. पश्चिम बंगाल में वर्षा की स्थिति पर नजर रखने के लिए सरकार ने मुख्य सचिव संजय मित्र के नेतृत्व में एक कोर कमेटी का गठन किया है. कमेटी में पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों को शामिल किया गया है. यह कमेटी प्रत्येक जिला प्रशासन के साथ संपर्क रखेगी. वर्षा के कारण राज्य में यदि कहीं कोई दुर्घटना होती है, तो उससे निपटने के लिए इस कमेटी को ही काम करना होगा.