Advertisement
बड़ाबाजार में बस जल कर खाक
कोलकाता : महानगर के भीड़भाड़ वाले इलाके में द बर्निग बस (जलती हुई बस) को देख कर लोगों में दहशत फैल गयी. घटना बड़ाबाजार इलाके के महात्मा गांधी रोड व स्ट्रैंड रोड क्रॉसिंग पर शुक्रवार शाम 7.30 बजे घटी. स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम को हावड़ा से कोलकाता की तरफ आ रही एक बस […]
कोलकाता : महानगर के भीड़भाड़ वाले इलाके में द बर्निग बस (जलती हुई बस) को देख कर लोगों में दहशत फैल गयी. घटना बड़ाबाजार इलाके के महात्मा गांधी रोड व स्ट्रैंड रोड क्रॉसिंग पर शुक्रवार शाम 7.30 बजे घटी. स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम को
हावड़ा से कोलकाता की तरफ आ रही एक बस के अंदर से अचानक धुआं निकलते देखा गया.
धुआं निकलने के साथ ही बस को वहीं रोक कर चालक वहां से भाग निकला. बस में मौजूद कंडक्टर ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद तत्काल दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गयी. बड़ाबाजार थाने के अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गयी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हावड़ा के दासनगर से सरकारी वोल्वो बस टॉलीगंज जा रही थी. तभी स्ट्रैंड रोड के पास यांत्रिक गड़बड़ी के कारण उसमें
आग लग गयी. दमकल के तीन इंजनों ने आग पर काबू पा पाया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग में बस जल कर राख हो गयी. घटना के शाम के समय घटने के कारण सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गयी. महात्मा गांधी रोड को भी तकरीबन आधे घंटे के लिए बंद कर दिया गया. आग पर काबू पाने के बाद बस को वहां से हटाया गया. जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement