Advertisement
नकली नोटों के साथ दो बांग्लादेशी गिरफ्तार
कोलकाता : हासनाबाद के सीमावर्ती इलाके से पुलिस ने मंगलवार शाम नकली नोटों के साथ दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया. उत्तर 24 परगना जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (उत्तर) भास्कर मुखर्जी ने कहा, ‘बांग्लादेश के सतखीरा जिले के निवासी फारुक हुसैन सरदार और सद्दाम हुसैन सरदार को जाली भारतीय नोट के साथ मंगलवार शाम […]
कोलकाता : हासनाबाद के सीमावर्ती इलाके से पुलिस ने मंगलवार शाम नकली नोटों के साथ दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया. उत्तर 24 परगना जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (उत्तर) भास्कर मुखर्जी ने कहा, ‘बांग्लादेश के सतखीरा जिले के निवासी फारुक हुसैन सरदार और सद्दाम हुसैन सरदार को जाली भारतीय नोट के साथ मंगलवार शाम को गिरफ्तार किया गया है.’
उन्होंने कहा कि अभी इस बात की जांच की जा रही है कि क्या उनका संबंध बांग्लादेश में किसी आतंकी संगठन से है या नहीं. तलाशी के दौरान इन दोनों के पास से छह हजार के नकली नोट मिले. पुलिस ने बताया कि दोनों अवैध तरीके से हासनाबाद सीमा पार कर बांग्लादेश से भारत में घुसे थे. इन दोनों को बुधवार को बशीरहाट कोर्ट में पेश किया गया.
कोर्ट ने इन्हें सात दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया. दोनों के खिलाफ बांग्लादेश में दो लोगों की हत्या का भी मामला दर्ज है. पुलिस को इनके बांग्लादेश में प्रतिबंधित संगठन जमायत-ए-इसलामी से जुड़े होने की आशंका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement