कोलकाता: कोलकाता के मुख्य डाकघर (जीपीओ) में दो वर्ष पहले करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले की जांच करते हुए पुलिस ने वहां के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम श्याम सुंदर नंदा बताया गया है.
जांच के दौरान उसके खिलाफ दो करोड़ से ज्यादा रुपये की धोखाधड़ी के पुख्ता सबूत मिलने पर बुधवार को जांच के लिए उसे जीपीओ बुलाया गया. वहां जीपीओ के सहायक निदेशक के लिखित इजाजत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. डीसी (सेंट्रल) डीपी सिंह ने बताया कि वर्ष 2011 में जीपीओ को सहायक निदेशक ने हेयर स्ट्रीट थाने में एक शिकायत दर्ज कर तपन मित्र और श्याम सुंदर नंदा नामक दो कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद मामले की जांच चलने तक श्याम सुंदर को सस्पेंड कर दिया गया था.
हेयर स्ट्रीट थाने के अतिरिक्त प्रभारी देवजीत चटर्जी ने जांच के दौरान श्याम के पास से नकली हस्ताक्षर किया गया एक चेक बुक और कुछ कागजात जब्त किये हैं. इसके बाद बुधवार को जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिये उसे जीपीओ बुलाया गया. वहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया.