कोलकाता: रविवार को जहां दुर्गा पूजा के लिए लोगों को खरीदारी करते हुए देखा गया, वहीं पंचमी से ही पंडालों में लोगों की भीड़ दिखनी शुरू हो गयी.
एक ओर पूजा के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए पूजा के पहले आखिरी रविवार को बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिली वहीं पूजा की भीड़ से बचने के लिए कइयों ने चतुर्थी से ही देवी दर्शन की योजना बना ली. रविवार को न्यू मार्केट, हाथी बागान बाजार, बिग बाजार आदि में भारी भीड़ देखने को मिली.
व्यस्तता की वजह से जिन लोगों की पूजा के लिए अभी तक खरीदारी नहीं हो सकी थी, उन्होंने पूजा के पहले आखिरी रविवार के दिन भी जम कर खरीदारी की. पसंदीदा कपड़े हों या फिर फैशनेबल बैग या चप्पल या फैशनेबल जूते, इन सभी की खरीदारी रविवार को कर लेने कोशिश की गयी. पंचमी के दिन अधिकांश पूजा पंडालों का उद्घाटन हो गया. पूजा की भारी भीड़ से बचने के लिए कुछ लोगों ने रविवार की छुट्टी का फायदा उठाया और सपरिवार पूजा पंडालों में पहुंचे. भले ही दुर्गा पूजा के दिन का माहौल पंचमी को देखने को न मिला हो लेकिन देवी दर्शन जरूर हो गया.