कोलकाता: राज्य के शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में छुट्टियों को लेकर जारी नोटिस को एक दिन में ही वापस ले लिया और सरकारी विद्यालयों में 26 अक्तूबर तक छुट्टियां की घोषणा की.
सभी सरकारी विद्यालय 27 अक्तूबर से खुलेंगे. गौरतलब है कि गुरुवार को राज्य के शिक्षा विभाग की ओर से एक नोटिस जारी किया गया था, जिसके अनुसार सभी विद्यालयों की छुट्टियां कम कर दी गयी हैं और पूजा की छुट्टी को 26 अक्तूबर से कम करके 13 अक्तूबर कर दिया गया है.
इसके बाद 22 अक्तूबर तक क्लास होगी और फिर 23 से 26 तक काली पूजा की छुट्टी रहेगी. लेकिन राज्य सरकार द्वारा यह नोटिस जारी होने के बाद शिक्षकों ने इसके खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया और राज्य सरकार के इस फैसले का विरोध किया. शिक्षकों के विरोध को देखते हुए राज्य सरकार ने अपने फैसले को वापस ले लिया है. इसकी जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी सरकारी विद्यालय 26 अक्तूबर तक बंद रहेंगे और 27 अक्तूबर से यहां पढ़ाई शुरू होगी.