7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारधा चिटफंड घोटाला: सुदीप्त की फरारी का पता था मुकुल को

कोलकाता : सारधा चिटफंड घोटाले के मुख्य आरोपी सुदीप्त सेन के ड्राइवर और सहयोगी अरविंद सिंह चौहान ने सनसनीखेज खुलासा किया है. चौहान ने आरोप लगाया कि सारधा के मालिक सुदीप्त सेन के कोलकाता से फरार होने से पहले उसकी तृणमूल कांग्रेस महासचिव व सांसद मुकुल राय और पार्टी एक अन्य सांसद शुभेंदु अधिकारी से […]

कोलकाता : सारधा चिटफंड घोटाले के मुख्य आरोपी सुदीप्त सेन के ड्राइवर और सहयोगी अरविंद सिंह चौहान ने सनसनीखेज खुलासा किया है. चौहान ने आरोप लगाया कि सारधा के मालिक सुदीप्त सेन के कोलकाता से फरार होने से पहले उसकी तृणमूल कांग्रेस महासचिव व सांसद मुकुल राय और पार्टी एक अन्य सांसद शुभेंदु अधिकारी से मुलाकात हुई थी.

चौहान ने कहा कि उसने मुकुल राय व पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रजत मजूमदार को 5 अप्रैल, 2013 को कोलकाता के निजाम प्लैस में सुदीप्त सेन के साथ बैठक करते हुए देखा था. चौहान ने कहा कि मुकुल को सुदीप्त सेन की फरारी की जानकारी थी. मजूमदार अभी सीबीआइ हिरासत में हैं. गौरतलब है कि अरविंद सिंह चौहान को सुदीप्त सेन व उसकी सहयोगी देबयानी के साथ पुलिस ने 21 अप्रैल 2013 को कश्मीर से गिरफ्तार किया था.

एक साल से अधिक समय जेल में रहने के बाद मंगलवार को जमानत पर रिहा हुए चौहान ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि पांच अप्रैल 2013 को मुकुल राय के साथ बैठक के बाद पिछले वर्ष ही 7 अप्रैल को तृणमूल सांसद शुभेंदु अधिकारी सारधा चिटफंड कंपनी के मालिक सुदीप्त सेन के सॉल्टलेक के मिडलैंड पार्क स्थित कार्यालय गये. वहां उनकी सुदीप्त सेन के साथ मुलाकात हुई. चौहान ने कहा कि पांच और सात अप्रैल 2013 की बैठकों के बाद ही सुदीप्त कश्मीर चले गये. लेकिन उस समय उसे (अरविंद को) इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह (सुदीप्त) कोलकाता छोड़ रहे हैं. चौहान ने कहा कि साजिशकर्ता बाहर घूम रहे हैं. अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

गौरतलब है कि सारधा चिटफंड घोटाले में गिरफ्तार तृणमूल सांसद कुणाल घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम लिया था. घोष ने आरोप लगाया था कि सारधा से सबसे ज्यादा ममता लाभान्वित हुई हैं. इस बीच, तृणमूल सांसद शुभेंदु अधिकारी ने चौहान के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह चौहान के खिलाफ मानहानि का मामला करेंगे.

ज्ञात रहे कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सीबीआइ हजारों करोड़ रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले की जांच कर रही है. सीबीआइ पूर्व डीजीपी रजत मजूमदार समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. असम और ओडि़शा से भी गिरफ्तारियां हुई हैं. सारधा ने भोले-भाले निवेशकों से अपनी ठगी का धंधा बंगाल से लेकर ओडि़शा और असम तक फैला रखा था.

* सीबीआइ ने सुदीप्त सेन के कानूनी सलाहकार से पूछताछ की

सीबीआइ की विशेष शाखा ने मंगलवार को सारधा घोटाले के मुख्य आरोपी सुदीप्त सेन के कानूनी सलाहकार नरेश भालोटिया से पूछताछ की, ताकि समूह द्वारा संचालित अवैध व्यवसाय में उसकी भूमिका के बारे में जाना जा सके. सीबीआइ सूत्रों ने बताया कि भालोटिया से इसलिए पूछताछ की गयी क्योंकि वह मामले में गवाह है. उन्होंने कहा कि भालोटिया एक साजिशकर्ता है. वह इस बात से अवगत था कि सेन अवैध व्यवसाय चला रहा है. तब भी उसने उसकी मदद की. और उसे कानूनी परामर्श उपलब्ध कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें