हावड़ा:खुद को बैंक कर्मचारी बता कर विभिन्न बैंकों के ग्राहकों से एटीएम कार्ड का नंबर व पिन नंबर लेकर उनके बैंक खाते से रुपये निकालनेवाले गिरोह के एक सदस्य को सिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका सरगना फरार है. गिरफ्तार आरोपी का नाम शमीम मियां है. वह बर्दवान के पांडेवश्वर का रहनेवाला है.
यह जानकारी संवाददाता सम्मेलन में पुलिस कमिश्नर अजेय मुकुंद राणा डे ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है. श्री राणा डे ने बताया कि इस गिरोह का सरगना अलग-अलग बैकों के ग्राहकों को फोन कर यह कह कर एटीएम कार्ड का नंबर मांगता था कि उनका पुराना एटीएम कार्ड निष्क्रिय हो गया है. बैंक जल्द ही नया एटीएम कार्ड देगा, लेकिन इसके लिए पुराना एटीएम कार्ड का नंबर व पिन नंबर बताना होगा. विश्वास कर कुछ ग्राहकों ने एटीएम कार्ड का नंबर व पिन नंबर दे दिया. दोनों नंबर मिलते ही रैकेट ने वेबसाइट की मदद से रुपयों को अपने एकाउंट में ट्रांसफर कर लिया.
सीपी ने बताया कि कई पद्धति के बाद एकाउंट से रुपयों का ट्रांसफर होता था. घटना की जानकारी सिटी पुलिस के साइबर क्राइम थाने को मिली. मामले की जांच शुरू की गयी. इसके बाद शमीम मियां को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का मोबाइल रिचार्ज का व्यवसाय है. पुलिस को उसके पास से कुछ मोबाइल नंबर मिले हैं. पुलिस सरगना की तलाश में है.