कोलकाता : बहुचर्चित पार्क स्ट्रीट दुष्कर्म कांड की पीडि़ता एक बार फिर से सुर्खियों में है. कालीघाट इलाके में एक बार के अंदर उसके प्रवेश करने पर रोक लगा दी गयी. घटना के बाद उसने सोमवार को कालीघाट थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी.
पीडि़ता ने शिकायत में कहा कि रविवार को कालीघाट इलाके में एक बार के अंदर वह गयी थी. लेकिन बार में घुसने के दौरान सुरक्षागार्ड ने उसे रोक दिया. किसी तरह उसे समझा बुझा कर वह अंदर प्रवेश कर हीं रही थी, कि इतने में फिर बार के प्रमुख लोग वहां आ गये और उसे वहां से बाहर निकाल दिये. कर्मियों ने बताया कि वह एक विवादित महिला है, इसके कारण उसे बार में प्रवेश करने नहीं देंगे.
उन्हें बार में प्रवेश करने पर वह बार भी एक विवादित रुप ले सकता है. उस समय वहां अन्य लोग भी मौजूद हो गये थे. इसके कारण सभी के सामने इस तरह से परेशान करने के कारण वहां से उसे वापस जाना पड़ा. लेकिन सोमवार को घटना के एक दिन बाद उसने कालीघाट थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.