हावड़ा: शिवपुर श्मशान घाट में धुआं निकलने के लिए लगे चिमनी के लीक होने से आस-पास के लोग दरुगध से परेशान हैं. हालांकि स्थानीय पार्षद विनय सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि जल्द ही चिमनी की मरम्मत की जायेगी.
श्री सिंह ने माना कि चिमनी के लीक होने से दरुगध फैल रही है लेकिन श्मशान घाट को बंद करना भी संभव नहीं है. उन्होंने बताया कि इसी श्मशान घाट में एक दूसरी चिमनी का उदघाटन हो रहा है.
इसके बाद लीक करने वाली चिमनी का मरम्मत कार्य फौरन शुरू कर दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार, निगम के वार्ड नंबर 35 स्थित फोरशोर रोड किनारे शिवपुर श्मशान घाट है. दक्षिण हावड़ा, मध्य हावड़ा के अलावा ग्रामीण हावड़ा से भी लोग यहां शव-दाह करने पहुंचते हैं. पिछले कुछ दिनों से चिमनी लीक होने की वजह से आस-पास के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शव-दाह के समय धुआं फैलने व राख गिरने के कारण लोगों को परेशानी ङोलनी पड़ रही है.
आगामी 15 सितंबर को श्मशान घाट में नये चिमनी का उदघाटन हो रहा है. इस चिमनी के उदघाटन बाद लीक करने वाली चिमनी का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया जायेगा. चूंकि यह श्मशान घाट काफी व्यस्त श्मशान घाटों में से एक है, इसलिए इसे बंद करना संभव नहीं है. इस समस्या को जल्द खत्म किया जायेगा.
विनय सिंह,
पार्षद, वार्ड संख्या-35