27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिरासत में लेने से पहले कराना होगा मेडिकल टेस्ट

बिना मेडिकल टेस्ट के पुलिस नहीं कर सकेगी पूछताछ थाने में लाने के पहले व रिहा करने के बाद करानी होगी स्वास्थ्य जांच कोलकाता पुलिस के सीपी ने शहर के सभी थाना प्रभारियों को दिया निर्देश सिंथी थाने में पूछताछ के दौरान व्यापारी की मौत के बाद और सतर्क हुई पुलिस कोलकाता : अब किसी […]

बिना मेडिकल टेस्ट के पुलिस नहीं कर सकेगी पूछताछ

थाने में लाने के पहले व रिहा करने के बाद करानी होगी स्वास्थ्य जांच
कोलकाता पुलिस के सीपी ने शहर के सभी थाना प्रभारियों को दिया निर्देश
सिंथी थाने में पूछताछ के दौरान व्यापारी की मौत के बाद और सतर्क हुई पुलिस
कोलकाता : अब किसी भी व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ के पहले उसकी मेडिकल जांच करानी होगी. सिर्फ यही नहीं, पूछताछ के बाद उसे रिहा या गिरफ्तार करते समय भी उसकी मेडिकल जांच करानी होगी.
कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा ने सभी थाना प्रभारियों को यह निर्देश भेजा है. निर्देश में यह भी कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार करने के बाद उसे लॉकअप के अंदर या पूछताछ कमरे में सभी जगहों पर सीसीटीवी के दायरे में रखना होगा. सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों को संभाल कर रखना होगा.
निर्देश में यह भी कहा गया है कि थाने में जब भी कोई व्यक्ति किसी भी काम के सिलसिले में आये तो पुलिसवाले उससे विनम्रता से पेश आये, जिससे वह पुलिस से अपनी बात कहने से डरे व हिचकिचाये नहीं, बल्कि वह पुलिस को अपना मित्र समझे. प्रत्येक सब इंस्पेक्टर व अन्य पुलिसकर्मियों के लिए यह निर्देश मानना बाध्यतामूलक होगा. निर्देश का उल्लंघन करनेवाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गयी है. हाल ही में सिंथी थाने में पूछताछ के दौरान एक व्यापारी की मौत की घटना के बाद पुलिस आयुक्त ने यह सख्ती दिखायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें