9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवानीपुर से लापता व्यापारी का शव बागबाजार घाट में मिला

कोलकाता : भवानीपुर इलाके में गुरुवार रात से लापता एक होटल व्यापारी का शव शुक्रवार शाम को उत्तर कोलकाता के बागबाजार घाट के पास से बरामद कर लिया गया. लापता होटल व्यापारी का नाम मुंशी सिंह (82) है. वह भवानीपुर इलाके के नंदन रोड के रहनेवाले थे. भवानीपुर इलाके के शंभुनाथ पंडित रोड में उनका […]

कोलकाता : भवानीपुर इलाके में गुरुवार रात से लापता एक होटल व्यापारी का शव शुक्रवार शाम को उत्तर कोलकाता के बागबाजार घाट के पास से बरामद कर लिया गया. लापता होटल व्यापारी का नाम मुंशी सिंह (82) है.

वह भवानीपुर इलाके के नंदन रोड के रहनेवाले थे. भवानीपुर इलाके के शंभुनाथ पंडित रोड में उनका होटल है, जो उनके बेटे चलाते हैं. गुरुवार शाम को घर से मारुति 800 कार में सवार होकर वह घर से निकले थे. जिसके बाद से वह लापता बताये जा रहे थे. परिवार के लोगों ने भवानीपुर थाने में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में बताया गया था कि गुरुवार रात को लाल रंग की मारुति 800 कार लेकर मुंशी सिंह घर से निकले थे. जिसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिल रहा है.

इधर इस शिकायत के बाद हेस्टिंग्स थाने के अधिकारियों को गुरुवार देर रात द्वितीय हुगली सेतु के पास से एक मारुति कार मिली थी, जिसमें कोई व्यक्ति नहीं था. इसकी जानकारी देने पर मुंशी के परिवार के सदस्यों ने वह कार उन्हीं की होने की शिनाख्त की थी. कार मिलने के बाद से पुलिस को शक था कि द्वितीय हुगली सेतु से नदी में छलांग लगा कर वे आत्महत्या की कोशिश कर सकते हैं. जिसके कारण गोताखोरों को नदी में उतार कर उनकी तलाश की जा रही थी.

इधर देर शाम को उत्तर कोलकाता के बागबाजार घाट के पास से उसी उम्र का एक शव पुलिस को मिला. जिसकी जानकारी उनके परिवार के लोगों को देने पर उन्होंने उनकी शिनाख्त मुंशी सिंह के रुप में की. परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि मुंशी सिंह कैंसर के मरीज थे.

गत दो वर्ष से उनकी जानकारी के बिना उनका इलाज चल रहा था. परिवारवालों को शक है कि शायद उनके कैंसर के मरीज होने की जानकारी उन्हें मिल गयी होगी. जिसकी वजह से वह इस तरह का कदम उठाये होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें