11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुपये के लेन-देन के विवाद में गयी जान रेलकर्मी की हत्या

हावड़ा: रुपये के लेन-देन को लेकर हुए झगड़े में एक रेलकर्मी की जान चली गयी. तीन युवकों ने मिल कर उसकी हत्या की और शव को हुगली जिले के खानाकुल थाना अंतर्गत मुंडेश्वरी नदी के किनारे फेंक दिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना जगाछा थाना अंतर्गत सांतरागाछी जीआइपी कॉलोनी की […]

हावड़ा: रुपये के लेन-देन को लेकर हुए झगड़े में एक रेलकर्मी की जान चली गयी. तीन युवकों ने मिल कर उसकी हत्या की और शव को हुगली जिले के खानाकुल थाना अंतर्गत मुंडेश्वरी नदी के किनारे फेंक दिया.

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना जगाछा थाना अंतर्गत सांतरागाछी जीआइपी कॉलोनी की है. मृतक का नाम दिलीप राय (50) है. वह रेलवे कर्मचारी थे. गिरफ्तार आरोपियों को हावड़ा अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने तीनों को पुलिस रिमांड में भेज दिया.

कैसे घटी घटना
रेलकर्मी दिलीप राय कैटरिंग के व्यवसाय से भी जुडे थे. वह युवकों राजू बारीक, संटू काड़ार व बापन दे के साथ व्यवसाय करते थे. कुछ दिनों से दिलीप अपने लाभ का हिस्सा मांग रहे थे. जानकारी के अनुसार, 28 हजार रुपये को लेकर दोनों पक्षों के बीच अनबन चल रहा था. 29 जुलाई की शाम तीनों युवकों ने दिलीप को घर से बुलाया. युवकों ने कहा कि एक शादी का ऑर्डर लेने के लिए उनलोगों को खानाकुल जाना होगा.

चारों खानाकुल के लिए रवाना हुए. आरोप है कि वहां मुंडेश्वरी नदी के किनारे चारों ने पहले शराब पी व इसके बाद दिलीप की गला दबा कर हत्या कर दी गयी और शव को वहीं फेंक दिया गया. दूसरे दिन 30 जुलाई को पत्नी कल्याणी राय ने जगाछा थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी. 31 जुलाई को खानाकुल थाने की पुलिस को दिलीप का शव मिला. इसकी खबर आसपास के थानों को दी गयी. बुधवार शाम परिजनों को पता चला कि दिलीप का शव खानाकुल के मुंडेश्वरी नदी के किनारे मिला है. पत्नी ने तीनों युवकों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करायी है. जगाछा थाना ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि रुपये के लेन-देन को लेकर ही रेल कर्मचारी की हत्या इन तीनों ने की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें